मा0 राज्य मंत्री ने दूबेपुर ब्लाक के दादूपुर गॉव में दलित परिवार के साथ किया भोजन।
मा0 राज्य मंत्री द्वारा प्राथमिक विद्यालय हनुमानगंज, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भदैयॉ व गोवंश आश्रय स्थल सौराई का किया गया आकस्मिक निरीक्षण।
KTG समाचार नरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश।
सुलतानपुर- 07 मई मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), कारागार एवं होमगार्ड विभाग, उ0प्र0 धर्मवीर प्रजापति ने शनिवार को दुबेपुर ब्लॉक के दादूपुर गांव में एक दलित परिवार आलोक कोरी एवं राम आशीष कोरी के यहां भोजन किया। तत्पश्चात भदैंया ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय हनुमानगंज, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भदैयॉ व गोवंश आश्रय स्थल सौराई का निरीक्षण किया।
मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), कारागार एवं होमगार्ड विभाग, उ0प्र0 द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ0 आर.ए. वर्मा के साथ दूबेपुर ब्लाक के दादूपुर गॉव में दलित परिवार आलोक कोरी एवं राम आशीष कोरी के यहां भोजन किया गया। मा0 मंत्री द्वारा चौपाल लगाकर लोगों से सरकार की योजनाओं की जानकारी ली गयी। यहां पर मा0 मंत्री जी से लोगों ने शमशान एवं कब्रिस्तान के निर्माण की मांग रखी कुछ महिलाओं ने बताया कि अभी उनको प्रधानमंत्री आवास नहीं मिला है, इस पर मा0 मंत्री ने एसडीएम व प्रधान को प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया कि इनका सूंची में नाम दर्ज कराया जाए। यहां पर पत्रकारों से वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि कारागार में गायत्री मंत्र का जाप करने से बहुत प्रभाव पड़ा है तथा कैदियों की मनोदशा व अनुशासन में सकारात्मक परिवर्तन आया है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारीगण आम जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करायें।
तत्पश्चात मा0 मंत्री जी द्वारा प्राथमिक विद्यालय हनुमानगंज का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान बच्चों के स्कूल ड्रेस, फर्नीचर, साफ-सफाई, पेयजल, शौंचालय, पठन-पाठन, मिड्डे मील आदि का जायजा लिया। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि बच्चों के अभिभावकों को प्रेरित करें कि वें बच्चों के स्कूल ड्रेस का पैसा उन बच्चों पर ही खर्च करें, ताकि सभी बच्चें विद्यालय स्कूल ड्रेस में ही आयें।
इसके पश्चात मा0 मंत्री जी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भदैयॉ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निरीक्षण के समय लैब, आरटीपीसीआर, एक्स-रे कक्ष, कोल्डचेन, जन औषधि केन्द्र, आपरेशन थियेटर कक्ष, जननी सुरक्षा कक्ष, औषधि वितरण कक्ष, दवाइयों की उपलब्धता सम्बन्धित रजिस्टर, दवाइयों की एक्सपायरी डेट आदि का गहन निरीक्षण कर सत्यापन किया। उन्होंने अपने निरीक्षण में साफ-सफाई, कोविड-19 से सम्बन्धित बचाव एवं प्रचार-प्रसार के विषय में जानकारी प्राप्त की और सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आने वाले सभी मरीजों का इलाज प्राथमिकता के आधार पर किया जाय।
तत्पश्चात मा0 मंत्री जी द्वारा गोवंश आश्रय स्थल सौराई, विकास भदैयॉ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 360 गोवंश संरक्षित मिले, जिसमें 148 नर व मादा 212 थे। निरीक्षण के दौरान 05 टीन शेड गोवंशों के रहने हेतु बनाये गये थे। गोवंश आश्रय स्थल पर साफ-सफाई अच्छी पायी गयी। नर व मादा के रहने हेतु अलग-अलग टीन शेड बनाये गये हैं। मा0 मंत्री जी द्वारा गोशाला की साफ-सफाई व आधार भूत सुविधाओं की सराहना करते हुए कहा किा इसी प्रकार गोवंशों के रहने व हरा चारा हेतु अतिरिक्त भूखण्ड चिन्हित कर गोवंशों के रख रखाव हेतु व्यवस्था की जाय।
इस अवसर पर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 डी.के. त्रिपाठी, जिला पंचायतराज अधिकारी आर.के. भारती सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।